India Vs Australia 1st Test: Rishabh Pant reminds of MS Dhoni |वनइंडिया हिंदी

2018-12-07 67

India wicket keeper Rishabh Pant kept himself busy behind the stumps as he was constantly chirping the Australian batsmen on Day 2 of the ongoing first Test at Adelaide Oval. On the second day of the adelaide test, Rishabh Pant appeared in the role of Mahendra Singh Dhoni twice. young wicket keeper Rishabh Pant can be seen explaining to the experienced spinner Ravichandran Ashwin. Travis Head was batting on the second day of the match in Adelaide. At the same time, the voice of Rishabh Pant was imprisoned in the mike in the stumps. Pant was saying- Do not put short ball

एडिलेट टेस्ट के दूसरे दिन ऋषभ पंत विकेट के पीछे दो बार महेंद्र सिंह धोनी की भूमिका निभाते हुए दिखाई दिए. जहां एक बार ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) में लेने में मदद की. वहीं, दूसरी बार वह विकेटों के पीछे से रविंचद्रन अश्विन को धोनी की तरह समझाते हुए दिखाई पड़े. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को समझाते हुए देखा जा सकता है. एडिलेड में मैच के दूसरे दिन ट्रेविस हेड बल्लेबाजी कर रहे थे. वहीं, स्टंप्स में लगे माइक में ऋषभ पंत का आवाज कैद हुई. पंत कह रहे थे- शॉर्ट बाल मत डालो, क्योंकि उनका अंदाजा था कि हेड शॉर्ट बाल का ही इंतजार कर रहे हैं.

IndiaVsAustralia #MSDhoni #RishabhPant